नई दिल्ली: संसद से शुरू हुई राफेल की लड़ाई चुनावो और सीबीआई से होते हुए अब सडको में आ गई है| सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा को छुट्टी में भेजे जाने से कांग्रेस ने मोदी पर आरोप लगाया है और इसके लिए शुक्रवार को कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया| देश के सभी जिलो के सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुए और दिल्ली सीबीआई के बाहर राहुल गाँधी के नेतृत्व में कई सारे विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया| प्रदर्शन करते हुए राहुल गाँधी ने गिरफ्तारी भी दी और पुलिस स्टेशन से निकलकर बोले , मुझे आप बार बार जेल में डालिए लेकिन मेरा इतना कहना है की चौकीदार चोर है|
पीएम भाग सकते है– राहुल गाँधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा की “पीएम भाग सकते है, छिप सकते है लेकिन बच नहीं सकते है| सच सबके सामने आएगा और सीबीआई डायरेक्टर को हटाने से उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला| उन्होंने हमेशा ही नियमो के खिलाफ जाकर काम किया है और आज भी उन्होंने नियम से हटकर सीबीआई डायरेक्टर को हटाया है| इसके पहले सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए राहुल गाँधी ने लोगो से नारे लगवाए, चौकीदार चोर है और कहा की कांग्रेस पार्टी चौकीदार को चोरी नहीं करने देगी| कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान वाटर केनन और बैरिकेटिंग का इस्तेमाल भी किया गया|
कांग्रेसजनों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए थे और हजारो की संख्या में जवान तैनात थे| इस दौरान राहुल गाँधी के साथ महासचिव अशोक गहलोत, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राज बब्बर जैसे बड़े नेता मौजूद रहे|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PtrRdW
No comments:
Post a Comment