मिस्टर एंड मिस किंग ऑफ राजस्थान 2018 का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से ज्यादा मॉडल ने भाग लिया। कार्यक्रम में ‘किंग ऑफ राजस्थान का ताज अनमोल को दिया गया, वहीं कपल अवॉर्ड जीतेन्द्र नानवानी ने जीता। कार्यक्रम के आयोजक विनोद राणावत ने बताया कि हमारा सपना है शहर की हर गली से एक मॉडल खड़ा करने का। राजस्थान के अलग अलग जगह से आए हुए 70 से ज्यादा मॉडल ने अपना टैलेंट रैंप पर वाक करके दिखाया। सभी विनर्स को टाइटल और सर्टिफिकेट दिए गए।
ये रहे विनर
किंग ऑफ राजस्थान -अनमोल, क्वीन ऑफ राजस्थान -ज्योति, कपल अवार्ड: जीतेन्द्र नानवानी, बेस्ट वाक: ज्योति/अनमोल, बेस्ट ऐटिट्यूड: कोमल /विमल, बेस्ट फोटोजेनिक फेस: आयुषी /उत्तम, बेस्ट ड्रेसअप: हीना खान /अवदेश, बेस्ट कपल वॉक -दीया /जीतेन्द्र, फस्र्ट रनरअप- आयुषी / अवधेश, सेकेण्ड रनरअप- हीना खान /जुबेर, थर्ड रनरअप- खुशनुमा /पंकज
किड्स विनर
फस्र्ट विनर-तनिष्का, सेकेण्ड प्राइज-सिद्धि, थर्ड प्राइज-लतिका, फोर्थ प्राइज-लाभांश, फीफ्थ प्राइज-सागर
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yHVbU7
No comments:
Post a Comment