Saturday, October 27, 2018

अमित शाह ने केरल सरकार को घेरा, अयप्पा के भक्तो के साथ क्रूरता नहीं बर्दाश्त करेगी बीजेपी

तिरुवनंतपुरम: कुन्नूर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सूबे की सरकार में जमकर हमला बोला और कहा की सुप्रीम कोर्ट की फैसले की आड़ में सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओ को निशाना बना रही है| उन्होंने कहा की इस क्रूरता को हम बर्दाश्त नहीं करेगे|


advertisement:


अयप्पा के भक्तो के साथ– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केरल सरकार दमन का कुचक्र चला रही है| 26 अक्टूबर से अब तक 2000 से ज्यादा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया है| मैं पूछना चाहता हूं कि उन कार्यकर्ताओं ने किसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है? अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट सरकार कान खोलकर सुन ले कि जिस तरह से अयप्पा के भक्तों पर दमन का कुचक्र चलाया जा रहा है बीजेपी अयप्पा के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी|

परम्परा तोड़ने का हक किसी को नही– भाजपा अध्यक्ष ने कहा की “सूबे की सरकार मंदिरों की परम्परा को खत्म करने की कोशिश में है| ऐसे कई सारे मंदिर है जिनकी परम्परा को कोर्ट की आड़ में यह सरकार खत्म करना चाहती है लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देगा और इनकी ईट से ईट बजा देगा|

कई सारे फैसले– उन्होंने कहा की सबरीमाला मंदिर का मामला पहला नहीं है जिसमे कोर्ट के फैसे में अमल नहीं हो रहा है बल्कि इससे पहले मस्जिदों में माइक का इस्तेमाल ना करना, जल्लीकट्टू जैसे कई सारे मुद्दे है जिनमें अमल नहीं हो पा रहा है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RdG6ka

No comments:

Post a Comment