रिसर्च कहती है कि अगर आप तनाव या परेशान है और आपके घर में कोई पपी या जानवर है तो आप उसे कडलिंग करके अपने तनाव और थकान से छुटकारा पा सकते हैं. जहां एक तरफ भारत में लोग गाय और भैंस पालकर दूध निकालते हैं और गाय को राजनीतिक मुद्दा बनाते हैं, वहीं आजकल विदेश में गाय के प्रति प्रेम उड़ेला जा रहा है.
दरअसल इन दिनों अमेरिका में एक Cow Cuddling अभियान चल रहा है. जिसमें लोग पैसे खर्च करके गाये को पाल रहे हैं. इस अभियान में लोग प्रति 90 मिनट के एवज में 300 डॉलर खर्च कर रहे हैं. भारतीय मुद्रा के अनुसार यह रकम 22 हजार के आस-पास बैठती है.
गाय को गले लगाने के फायदे
इस अभियान में लोग गाय को गले लगाकर पॉजीटिव महसूस कर रहे हैं क्योंकि इसके पीछे का कारण है कि गायों के शरीर का तापमान मानव शरीर से ज्यादा होता है. इसके अलावा उनकी धड़कन भी मनुष्यों के हृदय गति से तेज होती है. इसलिए जैसे ही आप किसी गाय को गले लगाते हैं तुरंत आपकी हृदय गति और शरीर का तापमान सामान्य हो जाता है.
हालांकि किसी वैज्ञानिक ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन जिस संस्थान ने इस अभियान की शुरुआत की थी. उसकी वेबसाइट पर ऐसा लिखा गया है. इस अभियान में घोड़ों को भी रखा गया है. लोग इसका हिस्सा बनने के लिए 75 डॉलर प्रति 60 मिनट खर्च कर रहे हैं.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Js7wjA
No comments:
Post a Comment