Friday, October 26, 2018

चाचा शिवपाल की पार्टी को अखिलेश ने बताया भाजपा की सहयोगी पार्टी

लखनऊ: यादव परिवार में सत्ता के लिए चल रहा घमाशान थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योकि एक के बाद ऐसे बयान आ रहे है जो की मामले को बढाते जा रहे है| अखिलेश यादव ने अब अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी को भाजपा की सहयोगी पार्टी कहा है| आपको बता दे की अखिलेश के चाचा शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई है| अखिलेश ने ये बात लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में कही|


advertisement:


हम सिर्फ भाजपा से लड़ रहे है– अखिलेश ने इस मौके में कहा की “हम सिर्फ और सिर्फ भाजपा से लड़ रहे है और हमारी लड़ाई भी भाजपा से ही है| हम भाजपा की ए,बी,सी डी, इ पार्टी से नहीं लड़ना चाहते है और ना ही हमारी लड़ाई उनसे है| ये सवाल पूछे जाने पर की क्या सपा चाचा शिवपाल की विधानसभा सदस्यता खत्म करवाएगी तो अखिलेश ने कहा की सपा ऐसा कोई कदम नही उठाएगी जिससे किसी का बुरा हो हम किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहते है|

सीबीआई के मामले में ये बोले– सीबीआई के मामले में जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की “कई संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, कौन किसको बचा रहा है, हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, सीबीआई के जरिए लोगों को सरकारों ने डराया, हमें भी डराया गया था| जब से ‘सीबीआई से सीबीआई’ में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D4zrFP

No comments:

Post a Comment