Friday, October 26, 2018

कार कंपनी के विज्ञापन को देखकर गुस्से में आ गईं महिलाएं, कर रही हैं विरोध

आपको याद होगा कि एक सानिया मिर्जा का विज्ञापन सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले वायरल हुआ था. जिसमें सानिया मिर्जा और उनके पति सोएब मलिक ने एड किया था. इस एड को देखकर लोगों ने लिंग भेद-भाव की बात कही थी. ठीक ऐसा ही एक और विज्ञापन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. यह विज्ञापन है टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार का.जिसे देखकर महिलाओं को काफी बुरा लगा है. उन्होंने इस एड के लिए कंपनी से जवाब मांगा हैं.

देखिये वीडियो


advertisement:


दरअसल मिस्र में टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है.इस विज्ञापन के अनुसार टोयोटा कार को सिर्फ आदमी ही चला सकता है यानि यह कार शक्ति प्रदर्शन को आकर्षित करती है और उसमें महिलाएं अभी पीछे हैं दूसरे शब्दों में टोयोटा इज मेड फोर मैन.इस कुछ सेकेंड के विज्ञापन ने तहलका मचा दिया है.जिसका महिलाएं टोयोटा के फेसबुक पेज पर जवाब भी मांग रही है.लेकिन कंपनी की और से अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि भारत में भी टोयोटा की एसयूवी कारों की बिक्री होती है. यहां पर हर महीने लगभग 2 हजार यूनिट कारें बेची जाती हैं.

इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है. यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ लोग टोयोटा का अब तक का सबसे प्रभावी विज्ञापन इसे बता रहे हैं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PvGYUd

No comments:

Post a Comment