Wednesday, October 24, 2018

नागेश्वर राव होगे सीबीआई के नए डायरेक्टर, जानिये उनके बारे में

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीती रात सीबीआई के दो अधिकारीयों राकेश अस्थाना और डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी में जाने को कह और इसके बाद नये अंतरिम निदेशक के रूप में नागेश्वर राव को पदस्थ किया| सीबीआई में हुए रातो रात इस फेरबदल को लेकर हर कोई हैरान है|


advertisement:


 

कौन है नागेश्वर राव– नागेश्वर राव को काफी तेज तर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है। वह ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं| वर्ष 1986 में आईपीएस में चयनित होने से पहले नागेश्वर राव ने ओस्मानिया विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी| यहां से उन्होंने रसायन विज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की थी| इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मद्रास आईआईटी से की थी| मद्रास आईआईटी से नागेश्वर राव ने पीएचडी की पढ़ाई की थी| इसके बाद उनका चयन आईपीएस में हुआ था|

 

खत्म किया था कोयला रैकेट– तेलांगना के वारंगल जिले के रहने वाले राव को राष्ट्रपति सम्मान भी मिल चुका है| इसके अलावा उन्हें स्पेशल ड्यूटी के लिए राज्यपाल से मैडल भी मिला है| शुरुआती पोस्टिंग 1989-90 के दौरान तालेचार में हुई थी जहाँ कोयला खनन माफ़िआओ का बोलबाला था लेकिन उसे बहुत बेहतर तरीके से राव ने खत्म कर दिया था| अब सीबीआई की जिम्मेदारी संभालेगे|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PlIWWU

No comments:

Post a Comment