नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरा जोर लगा रखा है| कई सारे दल एक साथ मिलकर महागठबंधन बनाने के विचार में है जिससे भाजपा को कही ना कही चिंता सता रही है और आये दिन उसके ऊपर तंज कसने का कार्यक्रम जारी है| राजनाथ ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों को सलाह देते हुए कहा है की इतिहास गवाह है जो भी पार्टी कांग्रेस के साथ गई है उसे खत्म से होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पाई है| ये बात उन्होंने हैदराबाद में “अटल युवा अधिवेशन” कार्यक्रम में कही|
चलाना पड़ेगा मीटू कैम्पेन– राजनाथ ने कह है की आज जो पार्टियाँ कांग्रेस के साथ जा रही है बाद में उन्हें मीटू कैम्पेन चलाना पड़ेगा और उन्हें कहना पड़ेगा की हमारा शोषण हुआ है क्योकि अपने साथ जाने वाली पार्टी को धोखा जरूर देती है| राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि विपक्षी दल इकट्ठा हो रहे हैं लेकिन किसी मुद्दे पर इकट्ठा नहीं हो रहे हैं, सबका बस एक ही एजेंडा है, मोदी रोको| राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बीते साढ़े चार साल में कापी बदलाव हुए हैं| जो काम हुए और योजनाएं चलाईं जा रही हैं, उनका असर आज जमीन पर दिख रहा है| राजनाथ ने कहा कि काम होता रहे और देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए जरूरी है कि 2019 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार केंद्र में आए|
आपको बता दे की महागठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, सपा, बसपा जैसी बड़ी बड़ी पार्टियाँ शामिल हो सकती है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OSABKY
No comments:
Post a Comment