Saturday, October 27, 2018

राहुल का मोदी पर निशाना, अम्बानी को तीस हजार करोड़ जबकि सैनिको को नहीं मिला OROP

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आये दिन मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे है| राफेल और विकास समेत कई सारे मुद्द्दो के बाद अब राहुल गाँधी ने वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठाया है| कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में उन्होंने पूर्व सैनिको से मुलाक़ात की और कहा की अम्बानी को मोदी सरकार टीस हजार करोड़ रूपये देती है जबकि सैनिको को अज तक वन रैंक वन पेंशन नहीं मिला|


advertisement:


जम्मू कश्मीर पर बोले– राहुल गाँधी ने कहा की “जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भी मोदी की रणनीति सही नहीं है और ना ही उनके पास इस मुद्दे को लेकर कोई विजन है| सैनिको ने हमसे खुद कहा है की उन्हें वन रैंक वन पेंशन नहीं मिल रहा है| मैं वादा करता हूँ की अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वन रैंक वन पेंशन लागू किया जाएगा| हम सैनिको को उनका हक़ देगे और उनके सम्मान में सभी योजनायें लागू करेगे|

आपको बता दे की वन रैंक वन पेंशन के मामले में मोदी सरकार लगातार अपना बखान कर रही है जबकि सैनिको को ये सुविधा नहीं मिल रही है और ना ही इसके अलावा उन्हें कोई अन्य फायदे मिल रहे है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AukJFO

No comments:

Post a Comment