Wednesday, October 24, 2018

CBI मामले में में राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा गया , नागेश्वर को जिम्मा

सीबीआई घूसकांड मुद्दे को लेकर शीर्ष अधिकारियों में चल रहे विवाद के बीच सरकार की तरफ से सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस फैसले को सरकार का बड़ा एक्शन माना जा रहा है।ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। नागेश्वर राव ने पदभार संभालते ही कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कल सीबीआई ने अपने दफ्तर के 10वें और 11वें फ्लोर को सील कर दिया जहाँ आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना का दफ्तर है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आलोक वर्मा को हटाना गैर कानूनी है, इस के लिए वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।


advertisement:


सीबीआई में अरुण शर्मा को जेडी पॉलिसी, जेडी एंटी करप्शन हेडक्वार्टर से हटा दिया गया है। AC III के डीआईजी मनीष सिन्हा को भी उनके पद से हटा दिया गया है और राकेश अस्थाना के मामले को फास्टट्रैक इन्वेस्टिगेशन में डाल दिया गया है।फिलहाल कोर्ट के आदेशानुसार अस्थाना की सिर्फ गिरफ्तारी पर रोक है, लेकिन पूछताछ पर कोई रोक नहीं है। अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी।  सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और अक्टूबर 2018 के बीच लगभग पांच बार रिश्वत दी गई।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PeI8Dl

No comments:

Post a Comment