Wednesday, October 31, 2018

दिल्ली मेट्रो का सबसे हाईटेक रूट शुरू होने को तैयार

पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने को अब तैयार हैं। 17.8 किमी लंबे इस सेक्शन पर सभी मेट्रो स्टेशन ऊपर ही हैं। सबसे ज्यादा तीव्र मोड़ इस लाइन पर हैं। इसके कारण  मेट्रो से बाहर देखने पर सांप-सीढ़ी जैसी नज़र आ सकती है । पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए यह सेक्शन दिवाली का तोहफा साबित होगा।


advertisement:


अगर यात्रियों को शिव विहार से त्रिलोकपुरी जाना है तो पहले शिव विहार से मौजपुर पहुंचना होगा और फिर दूसरी मेट्रो पकड़नी होगी। फिर आईपी एक्सटेंशन से मेट्रो बदलकर त्रिलोकपुरी पहुंचना होगा। शिव विहार-मौजपुर सेक्शन पर मेट्रो शटल की तरह काम करेगी। आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी जाने के लिए मेट्रो का संचालन सिंगल लाइन पर होगा। इस सेक्शन पर आवास क्षेत्रों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना इन मोड़ों को बेहद सावधानी से तैयार किया गया है।

इस लाइन पर बना कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन दिल्ली का दूसरा सबसे ऊंचा मेट्रो स्टेशन है, जिसकी ऊंचाई 21 मीटर है। धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन पहले स्थान पर है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CSf4uH

No comments:

Post a Comment