Wednesday, November 21, 2018

मनोहर पर्रिकर के खिलाफ सडको में उतरे लोग, की 48 घंटे में इस्तीफे की मांग

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते कई दिनों से बीमार चल रहे है और उन्हें अपने खराब स्वास्थ के चलते घर से ही काम करना शुरू कर दिया है| लम्बे समय से विपक्ष ये मांग कर रहा है की मनोहर की जगह नया सीएम बनाया जाये क्योकि कार्य प्रभावित हो रहा है| अब वहां के स्थाने लोग और एनजीओ भी पर्रिकर के खिलाफ उतर आये है और उनका कहना है की मनोहर को आगामी चौबीस घंटे के इस्तीफ़ा दे देना चहिये और गोवा में नए सीएम का एलान करना चहिये|


advertisement:


इन्होने किया प्रदर्शन– पीपुल्स मार्च फॉर रेस्टॉरेशन ऑफ गवर्नेंस के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले इन लोगों ने पर्रिकर को इस्तीफे के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है| कांग्रेस अलावा इस मार्च में एनसीपी और शिवसेना भी शामिल हुई| ये लोग पर्रिकर के निजी निवास की ओर बढ़े लेकिन उन्हें पुलिस ने 100 मीटर पहले ही रोक दिया| प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे| उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगले 48 घंटे में पर्रिकर अपना पद छोड़ दें ताकि फुलटाइम मुख्यमंत्री पद संभाल सके|

पूरे राज्य में करेगे प्रदर्शन- स्थानीय डिप्टी कलेक्टर का कहना है की खराब स्वस्थ के चलते सीएम लोगो से नहीं मिले| वही प्रदर्शनकारी आर्यस का कहना है की हमे फुलटाइम मुख्यमंत्री चहिये| बीते नौ महीने से कामकाज प्रभावित हो रहा है और कोई भी काम सही से नहीं हो पा रहा है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Kmr7lG

No comments:

Post a Comment