Friday, November 2, 2018

रणजी ट्रॉफी के मैच में मुंबई के सिद्धेश ने मास्क पहनकर की बल्लेबाजी

बढ़ते प्रदूषण के कारण रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुंबई और रेलवे के बीच पहले मैच में मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की। खेल खत्म होने पर मुंबई ने पांच विकेट पर 278 रन बना लिए थे। सिद्धेश 80 रन बनाकर खेल रहे थे।


advertisement:


नवंबर और दिसंबर के महीने में दिल्ली की हवा में प्रदुषण बढ़ जाता है। 2016 में भी प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच रद्द कर दिया गया था। श्री लंका के खिलाड़ियों को 2017 में यहीं टेस्ट मैच में मास्क में खेलते देखा गया था। बीसीसीबाई ने इसलिए नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।

पश्चिमी रेलवे के पूर्व खिलाड़ी और सिद्धेश के पिता दिनेश लाड रेलवे की सीनियर टीम के पर्यवेक्षक है। टूर्नामेंट में मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय और पुडुचेरी की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yOigEI

No comments:

Post a Comment