Friday, November 2, 2018

दिवाली से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़े सिलिंडर के दाम

दिवाली से पहले आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई। इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) ने कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त LPG सिलिंडर का दाम 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये हो गई है।
पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिल रही है। पेट्रोल का दाम 79.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है और डीजल का दाम 73.78 प्रति लीटर है।


advertisement:


औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप LPG सिलिंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है।सब्सिडी वाले एलपीजी ग्राहकों पर जीएसटी के कारण केवल 2.94 रुपये का बोझ पड़ेगा।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AH0mFr

No comments:

Post a Comment