Monday, December 24, 2018

खाली पेट ना करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ है जिनका सेवन यदि आप प्रतिदिन सुबह खाली पेट करते हैं, तो यह आपके लिए अत्यधिक नुकसानदायक हो सकते हैं।


advertisement:


(1) खाली पेट केला खाना नुकसानदायक
केला एक सुपरफूड है जो कि पाचन में अत्यधिक सहायता करता है, परन्तु इसमें होने वाला पोटेशियम और मैग्नीशियम तब हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है, जब हम इसका सेवन खाली पेट कर लेते हैं।

(2) खाली पेट टमाटर खाना नुकसानदायक
टमाटर में विटामिन सी और पोषण तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते है, लेकिन इसमें होने वाला टैनिक एसिड हमारे स्वास्थ्य के लिए इतना अच्छा नहीं होता है, इसलिए अगर आप इसका सेवन खाली पेट करती हैं तो इससे पेट में एसिडिटी और गैस की समस्या होती है।

(3) दूध से बने प्रॉडक्ट्स जैसे दही
फर्मेंटिड प्रॉडक्ट्स का सेवन खाली पेट करने से पेट में हाइड्रोकलोलिक एसिड बनता है, जो कि एसिडिटी और पेट में परेशानी करता है।

(4) नाशपाती
हमारे पेट में उपस्थित मूकोस मेमब्रानेंस नामक तत्व नाशपाती को खाली पेट खाने से असंतुलित हो जाता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EN20bN

No comments:

Post a Comment