आजतक आपने भूतिया जगह और कई रहस्यमयी चीजों के बारे सुना और पढ़ा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी रहस्यमयी कुर्सी के बारे में सुना है. जिसके ऊपर बैठ वाला इंसान वापस कभी नहीं उठ पाता है. इस वजह से इस कुर्सी को 6 फुट ऊचाई पर दीवार के सहारे लटकाया गया है. ताकि लोग इस पर आकर बैठ न सकें. तो चलिए आपको बताते हैं इस रहस्यमयी कुर्सी की कहानी…
मौत वाली कुर्सी
दरअसल यह कुर्सी इंग्लैंज के थर्कस संग्रहालय में स्थित है. इस कुर्सी पर पहले थॉमस बस्बी नाम का एक शख्स बैठा करता था. अक्सर वह इस कुर्सी पर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताता था, लेकिन 1702 में थॉमस ने अपने ससुर की इसी कुर्सी पर हत्या कर दी थी. हत्या करने की वजह थॉमस के ससुर का उसकी कुर्सी पर बैठना था. क्योंकि वह अपनी कुर्सी पर किसी और को बैठा देखकर अपना आपा खो बैठता था और अपने ससुर की हत्या भी इसी कारण से की थी.
कहा जाता है कि इस चेयर पर बैठने के बाद से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान एक पब में इस कुर्सी को रखा गया था. जिसे लोग हॉट सीट के नाम से जानते थे. लेकिन फिर लोगों ने गौर किया कि जो भी इस कुर्सी पर बैठता था वह युद्ध से कभी वापस नहीं आया. इस कुर्सी पर कोई भी बैठने की हिम्मत नहीं करता.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2FVbqDj
No comments:
Post a Comment