Monday, December 3, 2018

यूँ करें मक्के से अपने कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित

मक्‍का स्वाद के साथ ही साथ शरीर में पोषण के लिए जरूरी सभी तरह के मिनरल और विटामिन्स मौजूद होते हैं।मक्‍का ऐसा आहार है जिसे आप ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर के अलावा स्‍नैक्‍स के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके शरीर को कोस्‍लेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित करने में सबसे असरदार साबित हो सकता है ।


advertisement:


कॉर्न यानी मक्‍के में में विटामिन C, बायोफ्लेविनॉइड्स, कैरोटेनॉइड और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह कोलेस्ट्रॉल को कम करके, आपकी धमनियों को ब्लॉक होने से रोकता है। इसमे मौजूद फाइबर होता है जो कोलेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QvoDHb

No comments:

Post a Comment