Monday, December 3, 2018

अभी तक आप लगा रहे थे गलत तरीके से लिपस्टिक, अब सीखिए सही तरीका

सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है. ऐसे में सर्द हवाओं की वजह से आपकी स्किन और हाथ पैर रूखे और बेजान पड़ने लगते हैं. सर्द हवाओं से बचने के लिए आप मॉश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपके नाजुक होंठ भी सर्दियों में काफी ड्राय और क्रैक नज़र आने लगते हैं. ऐसे में आप लगातार अपने होंठों पर लिपबाम का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन एक वक्त के बाद लिपबाम का मॉश्चराइजर भी खत्म हो जाता है. इसलिए आज हम आपको लिपस्टिक के ज्यादा देर तक टिके रहने का तरीका बताएंगें.

लिपस्टिक लगाने का सही तरीका 


advertisement:


#आप अपने लिप्स को लगातार स्क्रब करते रहें, ताकि वह स्मूथ बने रहें. आप इसके लिये टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा होंठों पर लिपबाम लगाना न भूलें.
#अगर आप लिपस्टिक लगाने जा रही हैं तो उससे पहले होंठ पर लिप पेंसिल का इस्तेमाल करें. आप लिप पेंसिल को लिपस्टिक के कलर से एक शेड डार्क ही खरीदें. लिप पेंसिल को लिप्स के बीच में नीचे की ओर लगाकर पूरे होंठों पर मिक्स करें.
#लिपस्टिक लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें. ब्रश से लगाने का फायदा यह है कि प्रेशर के साथ लगाई जा सकती हैं. आपके हाथों का कंट्रोल भी उस पर बना रहेगा. ब्रश से लिपस्टिक लगाते वक्त ज्यादा ब्रश में कलर न भरें.

#जब आप लिपस्टिक का पहला कोट लगा लें, तब अपने होंठों के बीच में टिश्यू पेपर को दबाकर ज्यादा लिपस्टिक को निकाल दें. पहले कोट को अगर ब्लोटिंग पेपर से पोछ लेते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी लिपस्टिक ज्यादा नहीं फैलेगी.
#लिपस्टिक को ज्यादा देर तक टिकाने के लिए आप उंगलियों की मदद से ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह होंठों पर रंग को सेट कर देगा. इससे आपकी लिपस्टिक का कलर लाइट नहीं पड़ेगा. इसके बाद आप लिपस्टिक का एक कोट और लगाएं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2rk96vw

No comments:

Post a Comment