Saturday, December 22, 2018

मिलिए हनुमान जी के हमशक्ल से, इस मुस्लिम देश में पूजे जाते हैं

आजकल भारत में हनुमान जी की जाति को लेकर राजनीतिनक बयानबाजी का दौर चल रहा है. इसमें कुछ नेता अपनी-अपनी मर्जी के मुताबिक टिप्पणी कर रहे हैं. किसी ने हनुमान जी को आर्य जाती का करार दे दिया है तो कई हनुमान जी को दलित बताया गया था. ऐसे में आज हम आपको हनुमान जी के शक्ल वाले एक इंसान से मिलाने जा रहे हैं जिनको देखकर आपको तुरंत बजरंगबली याद आ जाएंगे.

इंडोनेशिया में है हनुमान जी का हमशक्ल


advertisement:


दरअसल इंडोनेशिया के उत्तरी कालीमंतन इलाके के ममबुरुंग गांव में रहने वाले मोहम्मद रेहान की शक्ल हनुमान जी से मिलती है. भले ही रेहान मुस्लिम लेकिन हिंदू धर्म के लोग उनके दर्शन के लिए आते रहते हैं. बता दें कि रेहान को एक दुर्लभ बीमारी है वेयरवुल्फ नाम की जेनेटिक बीमारी. इस बीमारी में पीड़ित शख्स के शररी पर घने बाल उग आते हैं और वह बंदर जैसा दिखने लगता है.
वहीं 14 साल के मोहम्मद रेहान यहां अपनी विधवा मां और चार भाई-बहनों के साथ रहता है. अब रेहान को हनुमान मानकर लोग उससे आशीर्वाद लेने आने लगे हैं. वैसे रेहान इन सभी बातों से खुश हैं और उसका कहना है कि ये भगवान का दिया हुआ वरदान है, उसे ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2CvESfL

No comments:

Post a Comment