भारत प्राचीन काल से ही जड़ी-बूटियों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध रहा है। यहां विभिन्न औषधीय पौधे पाए जाते हैं। वैसे तो प्रकृति में पाई जाने वाली सभी जड़ी-बूटियां हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होती हैं। लेकिन आज आपको जिस जड़ी-बूटी के बारें में बता रहे हैं उसके सेवन से आपकी शारीरिक क्षमता खूब बढ़ती हैं। इस जड़ी-बूटी का नाम हैं सफेद मूसली।
शीघ्रपतन में फायदेमंद
सफेद मूसली के प्रयोग से शीघ्रपतन की समस्या से आपको पूरी तरह निजात मिलेगा। कौंच के बीज, सफेद मूसली और अश्वगंधा के बीजों को बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलाकर बारीक चूर्ण बनाकर एक चम्मच चूर्ण सुबह और शाम एक कप दूध के साथ लेने से शीघ्रपतन और वीर्य की कमी जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
दवाइयां बनाने में
सालों से विभिन्न दवाइयो के निर्माण में भी सफेद मूसली का उपयोग किया जाता है। मूलत: यह एक ऐसी जडी-बूटी है जिससे किसी भी प्रकार की शारीरिक शिथिलता को दूर करने की क्षमता होती है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2F06VWg
No comments:
Post a Comment