
टेक्नोलाॅजी के इस युग में सबकुछ उंगलियों पर आ गया है। आज के समय में व्यक्ति अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए इंटरनेट का ही रूख करता है। यहां तक कि आॅनलाइन खरीदारी भी इन दिनों काफी चलन में है। अगर आप भी आॅनलाइन सामान खासकर कपड़े खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना बेहद आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं आॅनलाइन कपड़े खरीदते समय किन बातों का रखें ख्याल-
ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय उसके साइज पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए आप पहले अपना नाप ठीक से लें। इसके लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं या फिर अपने दर्जी के पास जाएं और उसके बाद ही ऑर्डर करें।
कभी भी ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय साइज़ चार्ट पर गौर करना बेहद आवश्यक है। कई बार एक वेबसाइट में एस साइज किसी दूसरी पर एस जैसा नहीं हो सकता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप ऑर्डर देने से पहले साइज़ चार्ट का इस्तेमाल करें और ऑर्डर देने से पहले साइज को क्रॉस चेक करें।
अगर आप किसी खास मौके के लिए कपड़े खरीद रहे हैं और अगर उसमें कोई समस्या आती है तो आप उसे एक्सचेंज या लौटाना चाहेंगे। इसलिए उनकी रिटर्न पाॅलिसी के बारे में भी जान लें। अगर वेबसाइट ने गलती की है, तो आप उसे बिना परेशानी के सही कर सकते हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SWJxfx
No comments:
Post a Comment