
एक बड़े घर का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन हर किसी का सपना पूरा हो, यह जरूरी तो नहीं है। बहुत से लोग अपने लिए एक छोटा सा ही आशियाना जुटा पाते हैं। अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में जुड़ा है तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने छोटे से घर को भी बेहद आसानी से बड़ा दिखा सकते हैं-
कमरों को बड़ा दिखाने के लिए हल्के रंगों का ही चयन करें। बेहतर होगा कि आप व्हाइट, क्रीम, लाइट पिंक, लाइट पर्पल, सी ग्रीन जैसे हल्के रंगों को चुनें। हल्के रंग की दीवारों से घर की लाइट टकराकर कमरे को बड़ा दिखाती है।
छोटे कमरों को भरने की कोशिश न करें। इससे वह और भी अधिक छोटा दिखने लगता है। बेहतर होगा कि आप छोटी-छोटी पेंटिंग्स और डेकॉर के सामानों की बजाय एक बड़ी एक्सेसरीज़ को चुनें।
नैचुरल लाइट न सिर्फ आपको बीमारियों से बचाती है और घर से सकारात्मकता लाती है, बल्कि इसे घर बड़ा भी लगता है। इसीलिए अपनी खिड़कियों को सामानों से भरने के बजाय बाहर की रोशनी को घर में आने दें।
छोटे घर के लिए मल्टीपर्पस फर्नीचर ही सबसे अधिक उपयुक्त माने जाते हैं। यह जगह भी कम घेरते हैं और इससे घर देखने में भी बड़ा नजर आता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2tYalls
No comments:
Post a Comment