Saturday, March 30, 2019

चाहते हैं टेरेस पर गार्डन बनाना, अवश्य पढ़ें यह लेख

शहरी क्षेत्रों में किसी के पास इतनी जगह नहीं है कि वह अपने घर के बाहर एक गार्डन बना सके। ऐसे में घर में हरियाली लाने के लिए लोग छत पर गार्डन बनाते हैं। छत पर गार्डन बनाना यकीनन एक अच्छी बात है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


अगर आप छत पर गार्डन तैयार कर रहे हैं तो पहले पूरी छत पर वॉयर प्रूफिंग बेहद जरूर है। इसके बिना यह हरियाली आपको सुकून नहीं पहुंचा सकती क्योंकि लगातार बनी रहने वाली नमी नीचे की दीवारों पर फैल सकती है और उन्हें कमजोर बना सकती है।

छत पर गार्डन लगाने से पहले मौसम पर भी ध्यान दें। इसके लिए बरसाती मौसम काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस मौसम में मिट्टी फटाफट सेटल हो जाती है और पौधों को भी तेजी से बढ़ने लायक माहौल मिलता है।

आप छत पर आप टमाटर, भिंडी, बैंगन, पालक वगैरह आसानी से लगा सकते हैं। वैसे यह काफी हद तक छत के आकार पर भी निर्भर करता है कि क्या-क्या आपको मिलेगा। वैसे आप चाहें तो हाइब्रिड बीज आप लगा सकते हैं, ये टेरेस गार्डन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। बेहद आसानी से मिल भी जाते हैं।

छत पर रखे पौधों को दिन में दो बार पानी अवश्य दें। टेरेस पर मौजूद हर पौधे का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है इसलिए उसकी जरूरत और रखने की जगह तक की जानकारी आपको होना चाहिए। जगह के चुनाव से मतलब उसको मिलने वाली सूरज की रोशनी से है। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें केवल पचास फीसद धूप की जरूरत होती है। जबकि गुलाब जैसे पौधों को 75 फीसद धूप की जरूरत होती है। इनके लिए जरूरी छांव का इंतजाम भी आपको ही करना है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Uc805l

No comments:

Post a Comment