दाता की रहने वाली अरियाना को लीवर रमेश की समस्या थी। 5 महीने की इस बच्ची की बीमारी इतनी बढ़ गई थी कि कोलकाता के सभी डॉक्टरों ने इसका इलाज करने से मना कर दिया था।
मुंह से खून निकलने लगा था, मां-बाप की चिंता बढ़ी और वह बच्ची को लेकर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में आ गए। तुरंत चेक-अप करने पर पता चला कि बच्चे का लीवर पूरी तरह से ख़तम हो गया है|
अगर लीवर ट्रांसप्लांट में थोड़ी और देर होती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। इसलिए बच्ची को तुरंत एक लीवर की आवश्यकता थी|
गनीमत यह रही की डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट किया और बच्ची को जो नया लीवर दिया गया उस व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष की थी।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XQbick
No comments:
Post a Comment