Tuesday, April 30, 2019

गिफ्ट रैपिंग पेपर का दोबारा भी कर सकते हैं इस्तेमाल

जब घर में किसी का जन्मदिन, कोई पार्टी या अन्य कोई अवसर होता है तो बहुत सोर तोहफे आ जाते हैं और उनके साथ मिलता है गिफ्ट रैपिंग पेपर। अक्सर लोग अपने उपहार को खोलने के बाद उस रैपिंग पेपर को बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं, जबकि यह पेपर कई चीजों में काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में-

गिफ्ट रैपिंग पेपर का इस्तेमाल डेकोरेशन के तौर करना अच्छा आॅप्शन है। आप इसकी मदद से स्टार्स या अन्य डेकोरेटिव आइटम तैयार करें।

किसी आइटम को पार्सल करना है तो खूब सारा रैपिंग पेपर कार्टन में स्टफ कर दें। इस तरह ये बेहद सुरक्षित होकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएगा।

किसी बुक के कवर को आप प्राइवेट रखना चाहते हैं या फिर बच्चों के बुक्स कवर करके रखना चाहते हों तो रैपिंग पेपर से बेहतर क्या हो सकता है। इस तरह आपको प्रिवेसी के साथ एक आकर्षक कवर भी मिलेगा।

कई पेपर्स इतने ज्यादा खूबसूरत होते हैं कि इन्हें काटने का भी मन नहीं होता। ऐसे में इनकी मदद से सस्ता और बढ़िया आर्ट क्रिएट करें। इसके लिए एक बढ़िया-सा फ्रेम खरीदें और अपने फेवरेट रैपिंग पेपर को उसमें सजा दें। आप अपने घर में अगर पर्सनल फोटोग्राफ्स लगाना नहीं चाहते तो इस तरह से डी पर्सनलाइज डेकोरेशन किया जा सकता है। यह खूबसूरत भी लगेगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2V5WZUm

No comments:

Post a Comment