दीपक जलाना किसी भी पूजा के दौरान काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन वास्तव में दीपक जलाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप सही तरह से दीपक जलाते हैं तो इससे आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं-
आप जिस दीपक को पूजा के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह साफ हो और कहीं से टूटा ना हो। किसी भी पूजा में टूटा दीपक रखना वर्जित माना गया है।
साथ ही दीपक जलाएं तो बार-बार यह भी देखते रहें कि वह काफी समय तक जलता रहे। अगर पूजा के बीच दीपक बुझ जाता है तो उसे अशुभ समझा जाता है। दीपक न बुझे, इसके लिए आप उसमें अच्छी मात्रा में घी या तेल का इस्तेमाल करें।
वैसे तो अमूमन पूजा के दौरान घी या तेल का दीपक जलाया जाता है। लेकिन शास्त्रों में घी के दीपक को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है क्योंकि घी को शुभ माना गया है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Guz0Ee
No comments:
Post a Comment