आज के समय में किचन में काफी मात्रा में प्लास्टिक फूड कंटेनर्स का इस्तेमाल होता है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि कुछ ही बार इस्तेमाल करने के बाद यह पुराने और गंदे दिखाई देने लगते हैं। कुछ कंटेनर्स में दाग भी नजर आते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें हमेशा नया बनाए रख सकती हैं-
अगर आपका प्लास्टिक कंटेनर माइक्रोवेव सेफ नहीं हैं उन्हें माइक्रोवेव से दूर ही रखें। अगर इस तरह के कंटेनर्स में खाना स्टोर किया है तो पहले इसे किसी प्लेट या ग्लास कंटेनर में निकाल लें उसके बाद ही गर्म करें।
अगर आप प्लास्टिक कंटेनर में सब्जी, स्फैगेटी और मंचूरियन जैसे चीजें स्टोर करते हैं तो कुछ समय बाद उसमें कलर का दाग लग जाता है। इस तरह की स्टेनिंग से बचने के लिए आप पहले से ही कंटेनर में कुकिंग ऑइल स्प्रे कर लें। ऐसा करने से खाने और प्लास्टिक के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी।
जिनमें पहले से ही दाग लगा हुआ है उन्हें पानी और क्लोरीन ब्लीच के सॉल्यूशन में कुछ देर के लिए सोक करें। तीस मिनट के बाद इन्हें ब्लीच सॉल्यूशन से निकालकर गुनगुने साबुन वाले पानी में धोलें। क्योंकि इन्हें ब्लीच सॉल्यूशन में डिप किया था इसलिए रिंस बार-बार करें।
जैसे ही अपने प्लास्टिक कंटेनर्स में से खाना हटाएं तुरंत इन्हें पानी से रिंस करें। इस तरह आप इनमे स्मेल और दाग-धब्बे पड़ने से बचा लेंगे। कायदे से तो इसी वक्त इन्हें साबुन के पानी से धोना सबसे अच्छा होगा लेकिन फिर भी इतना तो कर ही दें।
जिन कंटेनर्स में से बदबू आ रही हो उन्हें बेकिंग सोडा से एक बार साफ कर लें। यह एक तरह का नैचरल डीओडराइजर है जिससे स्मेल वगैरह आसानी से हटाए जा सकते हैं। बेकिंग सोडा से साफ करने के बाद पानी से रिंस जरूर करें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XTaljz
No comments:
Post a Comment