हर व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों पर बाल होते हैं। जहां सिर पर बाल आपकी खूबसूरती में इजाफा करते हैं, वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर बाल आपको बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप काफी दर्द भरा रास्ता इख्तियार करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही बेहद आसानी से अपने शरीर के अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकते हैं-
इसे बनाने के लिए आपको बेसन, हल्दी, कच्चे दूध के साथ-साथ डिटाॅल की आवश्यकता होगी। बेसन आपकी स्किन से बालों को हटाने के साथ.साथ स्किन को फेयर करता है। वहीं हल्दी भी इसमें मदद करती है और कच्चा दूध स्किन को मॉश्चराइज करता है। एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर, 3 चम्मच कच्चा दूध, 13-14 बूंदें डिटोल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। कुछ देर बाद जब आप इसे साफ करेंगे तो स्किन से बाल भी निकल जाएंगे।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2IEy2sy
No comments:
Post a Comment