Monday, April 29, 2019

आपके गुडलक के लिए, ये चीजें है फायदेमंद

कहते हैं कि जीवन में सफल होने के लिए सिर्फ मेहनती होना ही काफी नहीं है। आपका लक आपका कितना साथ देता है, यह भी बेहद आवश्यक है। सफलता पाने के लिए मेहनत तो हर कोई करता है लेकिन सफलता किसी-किसी के ही कदम चूमती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका लक आपका साथ दे तो इसके लिए आपका इन चीजों को अपने पास रखना चाहिए-
क्रिस्टल बाॅल सफलता के नए द्वार खोलती है। इसलिए आप अपने घर या आॅफिस में क्रिस्टल बॉल को ईशान या उत्तर दिशा में रखें। इससे आपको अपने व्यवसाय में हरपल सफलता मिलती है।
लाफिंग बुद्धा भी घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली की निशानी है। इसे आप अपने ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस मूर्ति पर पड़े। वैसे अगर इसको घर की तिजोरी में रखा जाता है, तो धन में तेजी से वृद्धि होती है।
विंड चाइम को आप ड्राइंग रूम में प्रवेश द्वार के कोने पर दाएं हाथ की ओर छह छड़ वाली विंड चाइम लटकाएं। इसे फेंगशुई के अनुसार शुभ फलदायक माना जाता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VxrW2V

No comments:

Post a Comment