
गंजापन किसी को भी अच्छा नहीं लगता। फिर चाहे बात पुरूषों की हो या महिलाओं की। बाल हर किसी की पर्सनैलिटी मंे चार-चांद लगाते हैं। लेकिन जिन लोगों के बाल झड़ने लगते हैं, वे काफी परेशान रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप गंजेपन की समस्या से निजात पा सकते हैं-
इसके लिए आप मेथी को पूरी रात भिगो दीजिए फिर सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर एक पेस्ट बनाएं और फिर इसे अपने बालों और जड़ो में लगाइए। बाद में बालों को धो लें। दरअसल, मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।
हरे धनिये का पेस्ट भी बालों को उगाने में लाभदायक होता है। इसके लिए आप इस पेस्ट को बनाकर जिस स्थान के बाल उड़ गये हैं वहां लगाइए। कुछ दिनों तक लगाने से बाल उगने लगते हैं।
प्याज को काटकर उसके दो हिस्से कर लीजिए। जिस जगह के बाल झड़ गये हो वहां पर आधे प्याज को 5 मिनट तक रोज रगडें। बाल झड़ना बंद होगा ही साथ ही साथ बाल फिर से उगने लगेंगे।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Gv5TAw
 
No comments:
Post a Comment