पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली –
पत्नी – 2 किलो मटर ले लूं ?
पति – ले लो..
पत्नी – मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं,
पूछ रही हूं,
क्या छील लोगे इतनी ??
पति बेहोश…
संता पुलिस में भर्ती हो गया
उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया –
साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,
इंस्पेक्टर – क्यों?
संता – जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था
इंस्पेक्टर – तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?
संता – जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है…!!!
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी मां पर गया है
पड़ोसी बेहोश!!!
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GAn6sg
No comments:
Post a Comment