कुछ लोग हमेशा ही पैसों की कमी के कारण परेशान रहते हैं। कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनकी कमाई अच्छी होती है और उनके हाथ में पैसा आता भी है, लेकिन वह हाथ में रूकता नहीं है। जिसके कारण कंगाली छाई रहती है। कई बार इसके पीछे का कारण उनके घर का वास्तुदोष भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
कभी भी घर में टूटी-फूटी, बेकार और कबाड़ी चीजें नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही इससे परिवारिक सदस्यों में कलेश भी बढ़ता है।
घर के मंदिर में एक ही देवी-देवता की मूर्ति को कभी भी आमने-सामने नहीं रखता है। इससे आय के साधन कम और खर्चे ज्यादा होते हैं।
घर में पौधे लगाना अच्छा है, लेकिन पौधों के चयन में थोड़ी सावधानी बरतें। अगर आपको बगीचे में भी कांटेदार पौधे मौजूद है तो उसे तुंरत हटवा दें क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा के साथ पैसों कि किल्लत भी बनी रहती है।
अगर किसी भगवान की मूर्ति थोड़ी-सी भीू टूट गई हैं तो इसे जल में प्रवाहित कर दें। वास्तु के अनुसार, भगवान की टूटी हुई प्रतिमा रखने से घर में पैसों संबधी परेशानियां होने लगती है।
मकड़ी का जाला ना सिर्फ घर की शोभा खराब करता है बलिक् यह अशुभ संकेत भी माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि घर में मकड़ी का जाला ना हो। वास्तु के अनुसार, इससे घर में उलझन, लड़ाई-झगड़े और पैसों की किल्लत बढ़ती है।
घर की छत पर कबाड़ और फालतू सामान रखने से आर्थिक तंगी होती है। जिससे पारिवारिक सदस्यों की कमाई और मानसिक स्थिती पर बुरा असर पड़ता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Puzgaj
No comments:
Post a Comment