जब किसी से चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो मेकअप करते समय भी आपका खास ख्याल रखना होता है। अगर आप मेकअप करते समय कुछ गलतियां करती हैं, तो इससे आपका सारा लुक ही बिगड़ जाता है। तो चलिए जानते हैं मेकअप करते समय किन बातों का रखें ध्यान-
हमेशा मेकअप करने से पहले चेहरे को धोकर मॉइश्चराइज़र ज़रूर अप्लाई करेंं लेकिन इसे अप्लाई करते समय ज्यादा रगड़ने या ब्लेंड करने की कोशिश न करें।
शिमरी या ग्लॉसी प्राॅडक्ट से जितना हो सके, दूरी ही बनाकर रखें। इससे आपका पिंपल्स हाईलाइट होगा और आपका लुक खराब नज़र आएगा।
चाहे कंसीलर हो या फाउंडेशन, किसी भी प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल ना करें। इनकी क्वांटिटी कम रखें। अगर आप बहुत ज़्यादा मेकप प्रोडक्ट्स अप्लाई करेंगी तो इससे पोर्स बंद हो जाएंगे और पिंपल्स की परेशानी बढ़ सकती है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GvdmzJ
No comments:
Post a Comment