यह तो हम सभी जानते हैं कि स्क्रबिंग स्किन के लिए काफी आवश्यक होती है। यह आपकी स्किन की डेड सेल्स को खत्म करके उसे एक्सफोलिएट करती है। लेकिन कभी-कभी यह आपको फायदा पहुंचाने के स्थान पर नुकसान पहुंचाती है। दरअसल, सप्ताह में एक या दो बार स्क्रब करना काफी होता है, लेकिन जो महिलाएं हर दूसरे दिन स्क्रब करती हैं, उनकी स्किन को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। आईए जानते हैं इन्हीं परेशानियों के बारे में-
हर रोज स्क्रब करने से आपकी स्किन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिसके कारण आपकी स्किन सेंसेटिव तो होती है ही, साथ ही आपको पिंपल्स आदि होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती है।
स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक पफीनेस नजर आती है। इसलिए हर रोज स्किन को स्क्रब करने से बचें।
शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन रोजाना स्क्रब आपकी स्किन को ड्राय करता है। ऐसा स्किन के नैचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचने के कारण होता है
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2IE3XZY
No comments:
Post a Comment