Monday, April 29, 2019

न करें ये गलतियां, नहीं तो आ जाएगी तलाक की नौबत

जब हम किसी से विवाह करते है तो उसे अपने जीवनभर का साथी मान लेते हैं। लेकिन सिर्फ किसी को साथी मान लेने से ही रिश्ते की सफलता की गारंटी नहीं ली जा सकती। यह भी बेहद आवश्यक है कि आप उस रिश्ते में अपना बेस्ट दें। अक्सर देखने में आता है कि कपल्स अपने रिश्ते में छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिसके कारण उनका रिश्ता बाद में टूटने तक की कगार तक पहुंच जाता है-
कमियां हर किसी में होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को हर छोटी बात पर टोकें। आप बेशक कभी-कभार उन्हें टोक सकते हैं लेकिन अकेले में। लगातार बिना किसी बड़ी वजह ऐसा करने से रिश्ते खराब हो सकते हैं। कोई नहीं चाहता कि उसकी कमी हर समय सामने आए।
शादी के बाद आप अपने पार्टनर और परिवार के बीच तालमेल बिठाना सीखें। आप अपने परिवार का ख्याल तो रखें ही, साथ ही अपने पार्टनर को भी पूरा वक्त दें। यह सामजस्य ही आपके रिश्ते की मधुरता को कायम रखेगा।
अपने काम के लिए अपने पार्टनर को आराम करते से उठा देना, दोनों में से किसी भी पार्टनर के लिए अच्छा नहीं। आप लोग सिर्फ खुशी के साथी ही नहीं बल्कि हर चीज में बराबर की हिस्सेदारी है, घरेलू कामों में भी।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GPFPBr

No comments:

Post a Comment