जब भी हम किसी सफल आदमी को देखते हैं या फिर उसके बारे में सुनते हैं तो हमारे मन में यही सवाल कौंधने लगता है कि आखिरकार उस व्यक्ति में ऐसा क्या खास है तो वह सफलता के आसमान में विचरण कर रहा है, जबकि कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही। दरअसल, सफल लोगों में कुछ विशेष आदतें होती हैं और अगर आप उन्हें अपने जीवन में उतार लें तो यकीनन आप भी जल्दी ही सफलता प्राप्त करने लगेंगे। आईए जानते हैं इसी के बारे में-
सफल व्यक्ति अमूमन सुबह जल्दी उठते हैं। वे जल्दी उठकर मेडिटेशन करते हैं ताकि उनका तन-मन शांत रहे और वे सही समय पर सही निर्णय ले सकें। वे लोग समय की कमी का रोना नहीं रोते और अपनी हॉबी के साथ परिवार को भी वक्त देते हैं। यहां तक कि कई शोधों में यह बात साबित भी हुई है कि सुबह जल्दी उठने वाले आशावादी और ईमानदार होते हैं।
सफल व्यक्ति चाहें कितने भी बिजी क्यों हो लेकिन वे किताबों के लिए वक्त जरूर निकालते हैं। यह उनके ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी उन्हें काफी कुछ सिखाता हैं। शायद आपको जानकर हैरानी हो कि बिल गेट्स भी सोने से पहले हर रोज एक घंटे किताब पढ़ते हैं।
सफल लोगों को टाइम मैनेज करना बेहद अच्छे से आता है। वे समय के महत्व को समझते हुए अपने काम को प्राथमिकता देते हैं और पूरे दिन की दिनचर्या पहले ही प्लान कर लेते हैं। उनका पूरा दिन व्यवस्थित रहता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XQngmv
No comments:
Post a Comment