Tuesday, April 30, 2019

पुरानी चीजों का करें कुछ इस तरह इस्तेमाल

दिनभर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिसे लोग बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। कभी पुराने अखबार तो कभी प्लास्टिक बैग्स तो कभी खाली हुए टिश्यू पेपर का बाॅक्स। इनकी किसी को जरूरत नहीं लगती। लेकिन अगर आप चाहें तो इन बेकार समझी जाने वाली चीजों का भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

केचप की बॉटल खाली होने पर आप उसे अपने पैनकेक बनाने का बैटर रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके पैनकेक हमेशा एक ही साइज के बनेंगे और साथ ही गोल भी बनेंगे। एक बार ट्राय करके देखें।

अगर आपके घर में एग कार्टन खाली हो चुके हैं तो उन्हें बाहर न फेंके। बल्कि उनकी मदद से कपकेक होल्डर बनाएं। इससे आपको अलग से फैंसी कप केक होल्डर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह से आप एक समय में 12 ट्रीट्स तैयार कर सकते हैं।

जब आपके टिशू बॉक्स खाली हो जाए तो इन्हें फेंके नहीं। इन्हें अन्य ग्रोसरी आइटम रखने के लिए यूज करें। जैसे प्लास्टिक बैग्स वगैरह। आप चाहें तो छोटी पाॅलिथीन को भी इसमें रख सकते हैं।

जैसे ही आपका अखबार पुराना हो जाए तो इस ब्लैक एन वाईट पेपर को खाली डब्बों को लाइन करने के लिए यूज करें। ऊपर की तरफ जूट के स्ट्रिंग लगा दें। बस तैयार है आपका घर पर बना हुआ गिफ्ट बैग जिसे आप गिफ्ट्स देने के लिए यूज कर सकते हैं या फिर किसी बर्थडे पार्टी के लिए रख सकते हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GR0zsy

No comments:

Post a Comment