आज महिलाएं सिर्फ अपने कपड़ों पर ही नहंीं, बल्कि बालों पर भी एक्सपेरिमेंट करती हैं। कई बार बालों को कर्ल करवाती है तो कभी उसे स्ट्रेट रखती है। कुछ महिलाएं तो लंबे समय तक बालों को स्ट्रेट रखने के लिए रिबाॅन्डिंग भी करवाती है। लेकिन बालों में बार-बार केमिकल का इस्तेमाल करने से वह कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ नेचुरल तरीकों का प्रयोग करके अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करें। तो चलिए आज हम आपको नैचुरल तरीके से बालों को स्ट्रेट करने के कुछ आसान उपाय बताते हैं-
एलोवेरा बालों को स्ट्रेट करने में मददगार है। इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी उबालकर इसमें 2 चम्मच अलसी के बीच डालकर 2-3 मिनट के लिए उबालें। जब पानी जेल की तरह गाढ़ा हो जाए तो इसे कमरे के तापमान पर ठंड़ा कर लें। किसी पतले कपड़े में इसे छान लें और फिर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जैल, 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर गीले बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इस जेल को लगाना शुरु करें। 30 मिनट जैल को लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोकर कंडीशनर लगाएं। गीले बालों को तौलिए से सुखाने के बजाएं कंघी करके सीधा करें।
नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल लेकर हल्का गर्म कर लें। फिर इस तेल से हल्के हाथों से 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें। फिर अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें। कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। ऐसा करने से तेल बालों की जड़ों से तक पहुंचेगा। आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ करें और उन्हीं कंघी की मदद से सीधा करें। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तेा कुछ ही दिनों में बाल सीधे हो जाते हैं।
बालों को स्ट्रेट करने के लिए 1 कप पानी में 1-2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर अप्लाई करें। बालों को धोने के बाद इस मिक्सचर को अप्लाई करें। इसके बाद बालों को पानी से धोएं। जब बाल सूख जाएं तो अच्छी तरह कंघी कर ले। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से बालों में शाइन आएगी और वह सीधे भी हो जाएंगे।
एक कटोरी में नारियल तेल और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें। फ्रिज से निकालने के बाद आप देखेंगे कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर बनेगी। इस क्रीम से बालों की 20 मिनट तक मसाज करें और फिर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। फिर किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों की धोएं। जब बाल हल्के गीले हो तो कंघी कर लें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ISFgrZ
No comments:
Post a Comment