जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपने प्रेमअभिव्यक्ति करने के लिए उसे किस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पार्टनर को किस करने का भी एक तरीका होता है और आपके किस करने के तरीके का आपके रिश्ते पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको पार्टनर को किस करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं-
अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोग अपने पार्टनर को किस करते समय अपनी जीभ का कुछ जरूरत से ज्यादा ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अपनी पहली किस में इस गलती को करने से बचें। हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपके किस करने का यह अंदाज पसंद न आए।
किस के बारे में बात करना भले ही आपके पार्टनर को रोमांचित कर दें लेकिन किस करते वक्त बात करने की भूल न करें। इससे आपके पार्टनर का पूरा मूड खराब हो सकता है। हालांकि किस करने के बाद आप उनकी तारीफ में कुछ शब्द कह सकते हैं- जैसे कि तुम बहुत हाॅट हो आदि। इससे आपका पार्टनर आपकी तरफ खिंचा चला जाएगा।
इस बात का भी आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपने किस से पहले ऐसी कोई चीज न खाई हो, जिसके कारण आपके मुंह से स्मेल आए। जहां तक हो सके, आप प्याज-लहसुन आदि का सेवन किस करने से पहले न करें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ZQXbWi
No comments:
Post a Comment