आजकल हर कोई चाय पीने का शौकीन है। लेकिन क्या आप जानते हैं की चाय रिफ्रेशमेंट के साथ साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टी-बैग्स आपको कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनौयड्स, टैनिन्स, पौलीफेनौल्स, एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-सेप्टिक की काफी मात्रा होती है। आज हम आपको बताएंगे टी-बैग्स हमारे लिए कैसे फायदेमंद है।
टी-बैग्स में टैनिन की काफी मात्रा होती है जो त्वचा पर लगे बाहरी खरोंचों और तमाम तरह के चोटों को जल्द ही ठीक करने में सहायक है।
टी-बैग्स मसूढ़ों के लिए बहुत फायदेमंद है मसूढ़ों पर ठंडा किया हुआ या यूज्ड टी-बैग लगाने से जल्द ही मसूढ़ों से खून आना बंद हो जाएगा और सूजन भी कम हो जाएगी।
टी-बैग्स में टैनिक एसिड मौजूद होते हैं, जो मस्सों को प्रभावी बनाने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है। इससे मस्सों के सूखने की प्रक्रिया में तेजी आती है। इसके लिए मस्सों पर गर्म टी-बैग 10 मिनट के लिए रखें। यह बेहद ही असरकारी उपाय है। दिन में दो से तीन बार यह प्रक्रिया दुहराने से जल्द ही मस्से सूख जाएंगे।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2HGg8E7
No comments:
Post a Comment