हर दिन व्यक्ति के जीवन में कई घटनाएं होती है और ऐसी बहुत सी घटनाएं होती हैं, जिन पर शुभ-अशुभ होने का विचार किया जाता है। जैसे अगर घर से बाहर निकलते समय अगर कोई काली बिल्ली रास्ता काटे तो वह अपशगुन माना जाता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अपशगुनों के बारे में बता रहे हैं-
सुबह उठकर हर व्यक्ति सबसे पहले बाथरूम ही जाता है, लेकिन अगर दिन की शुरूआत में ही आप खाली बाल्टी देखते हैं तो माना जाता है कि व्यक्ति के कामों में उसे तमाम तरह की बाधाएं आने लगती है। बाथरूम में हमेशा बाल्टी को हमेशा भरकर रखना चाहिए।
वैसे तो घर में लोहे से बनी चीज रखना अच्छा माना जाता है और अगर आपकी लोहे की चीज में जंग लग गया है तो उसे घर में न रखें। इससे अपशुगन होता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर घर में टूटा हुआ शीशा हो तो उसका उपयोग नहीं करना चाहिए। न ही चटके हुए आईने में श्रृंगार करना चाहिए। इसके अलावा एक साल से छोटे बच्चों को आईना देखना अशुभ होता है। वैसे आईने के अतिरिक्त घर में किसी भी तरह की टूटी-फूटी चीज या कबाड़ रखने से नकारात्मकता का संचार होता है।
घर के खाने की टेबल पर कभी भी छुरी-कांटे को क्रास करके नहीं रखना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। इससे घर के सदस्यों के बीच में झगड़ा और कलह बढ़ती है। इसके अलावा मेज से चाकू का नीचे गिरना भी अशुभ होता है।
कभी भी जेब या फिर पर्स पैसों से खाली नहीं रखना चाहिए। जेब का खाली रखना अपशकुन माना जाता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2HVS9iW
No comments:
Post a Comment