
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है| कांग्रेस के अलाकमानो ने ये निर्देश जारे किये हैं की एक महीने तक टीवी में कोई भी प्रवक्ता नहीं जाएगा| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की कोई भी टीवी चैनल किसी कांग्रेसी प्रवक्ता को डिबेट में शामिल ना करें|
हमे ना बुलाएँ– इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने तमाम मीडिया चैनल्स से अपील की है कि वह अपनी डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता को न्योता ना भेजे| ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सभी मीडिया चैनल्स, एडिटर्स से अपील है कि वह कांग्रेस प्रवक्ताओं को अपने कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता ना भेजें| बता दें कि कांग्रेस की ओर यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है| पार्टी को इस बार सिर्फ 52 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी है| जिसके बाद से पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है|
आपको बता दें की कांग्रेस की तरफ से कही ना कही ये बड़ा एलान है| इसके अलावा सपा ने भी हार के बाद सभी टीवी चैनलों को एक पत्र लिखा था जिसमे उसने जानकारी दी थी की सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया गया है|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Ms6NUS
No comments:
Post a Comment