किशमिश सेहत के लिए काफी लाभदायक होती हैं खासकर पुरुषों के लिए। गुनगुने पानी के साथ किसमिश का सेवन करना पुरुषों के लिए काफी लाभदायक हैं और इसका सेवन कई बीमारियों से भी बचाता है। आज हम आपको बताएंगे किशमिश के फायदे।
- किशमिश में आयरन सेलेनियम काफी मात्रा में होता हैं जिससे आपका स्टेमिना बढ़ता हैं।
- जिन पुरुषों को लो लिबिडो की प्रॉब्लम हैं वो किसमिश का सेवन जरूर करें। इसमें अमीनो एसिड काफी मात्रा में होता हैं जो लो लिबिडो की प्रॉब्लम को दूर करने में सहायक हैं।
- इसमें आर्जिनिन के काफी गुण होते हैं जो इरेकटाइल डिस्फंक्शन की प्रॉब्लम को दूर करते हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2JK2iTf
No comments:
Post a Comment