Thursday, May 30, 2019

एकाग्रता बढ़ाने में रामबाण है बादाम

बादाम खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह भी जानते ही होंगे कि इसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते है, और बादाम को सुखा अथवा भिगोकर भी पूरी तरह खाया जाता है, लोग बादाम रात्रि को पानी मे डालकर सो जाते है व सुबह उन भीगी हुई बादाम का पूरी तरह सेवन करते है।

रात को बादाम भिगोकर सुबह खाने से आपके मस्तिष्क में पूरी तरह एकाग्रता बढ़ती है। व स्मरण शक्ति में भी वृद्धि होती है। बादाम मे कई तरह के विटमिन आयरन तथा और भी कई पोषक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर को शक्तिशाली बनाते है और हरे मस्तिष्क को भी पूरी तरह तुन्दुरुस्त रखते है।

आपको बता दें कि जिनको दिल की बीमारी है वे बादाम का अवश्य ही सेवन किया करें क्योंकि उनके लिए यह बहुत ही उपयोगी होती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2KbYbyJ

No comments:

Post a Comment