
पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।
———————————————–
लड़की – यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी।
ब्वॉयफ्रेंड – wow, तुमने BMW खरीद ली… लेकिन इतने पैसे आए कहां से?
लड़की – अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं। बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना।
——————————————————–
पुलिस – मैडम दरवाजा खोलो,
आपके पति ट्रक के नीचे आकर पापड़ बन गए हैं।.
पत्नी – दरवाजा खोलने की क्या जरूरत है?
नीचे से सरका दो…!
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2R7YCeL
No comments:
Post a Comment