प्रमुख समाचार
सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि देशव्यापी परामर्श के बाद सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलाव होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस सुधार लगातार चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट – कश्मीर हमारा आंतरिक मामला
कश्मीर के हर मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बार सुर ही बदल गए है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है और पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को इस मामले में हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा – पहले अपने पूर्व के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से करें बात
आरबीआई की ओर से सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर किए जाने को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाया है। इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें इस बारे में पहले अपने पूर्व के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से बात करने की सलाह दी है।
सरकार ने लांच किया “जन औषधि सुगम” मोबाइल ऐप
‘जन औषधि सुगम’ मोबाइल एप्लीकेशन में नजदीक के जन औषधि केन्द्रों, गूगल मैप के जरिए उन केन्द्रों तक पहुंचने का मार्ग, जन औषधि जैविक दवाओं का पता लगाने, दवाओं के मूल्य के आधार पर जैविक तथा ब्रांडेंड दवाओं की तुलना, खर्च में होने वाली बचत की जानकारी मिलेगी। यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। इन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
कश्मीर घाटी में खुल गए हैं हाई स्कूल, उपस्थिति में नजर आ रहा है काफी सुधार
कश्मीर घाटी में में हाई स्कूल फिर से खुल गए हैं जहां से पाबंदियां हटा ली गई हैं। यहां प्राथमिक विद्यालय पिछले सप्ताह सोमवार से खोल दिए गए थे। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है।
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे दे रहा है भारी छूट
इंडियन रेलवे अब यात्रियों को आकर्षित करने के लिए भारी छूट दे रहा है। शताब्दी, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस के टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेल विभाग ने इन ट्रेनों के किराए पर 25 फीसदी तक छूट देने का फैसला किया है। यह छूट एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीट वाले ट्रेनों के बेस किराए पर दी जाएगी।
भारत में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी वनप्लस
चीन की कंपनी वनप्लस अगले तीन साल में भारत में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कंपनी की योजना हैदराबाद केंद्र को अगले तीन साल में उसका सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने की है। इसमें 1,500 लोग काम करेंगे।
अक्षय खन्ना की फिल्म ‘सेक्शन 375’ पर आयी मुसीबत, कोर्ट ने जारी किया समन
अभिनेता अक्षय खन्ना और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म ‘सेक्शन 375’ को लेकर एक विवाद हो गया है। फिलहाल अभिनेता अक्षय खन्ना अपनी आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 375’ के कारण कानूनी पचड़े में फसतें नजर आ रहे है। आपको बता दे की पुणे के एक वकील ने कोर्ट में अक्षय खन्ना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सिविल कोर्ट ने फिल्म के अंदर अदालत की होने वाली प्रक्रियाओं को गलत तरीके से दिखाने और वकीलों के बारे में नकारात्मक तथ्य को पेश करने पर फिल्म के मेकर्स और अभिनेता अक्षय खन्ना को समन जारी किया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ZCbIYm
No comments:
Post a Comment