इंटरनेट डेस्क। एलोवेरा हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता हैं, अगर इसका जैल यूज करेंगे तो कई स्किन की समस्याएं दूर होगी।
इसका यूज औषधि या फिर दवाइयों के रूप में किया जा रहा है।
एलोवेरा केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी लाभकारी है। चलिए आपको बताते हैं एलोवेरा जैल से होने वाले स्किन लाभ के बारे में….
-जिन इंसान की स्किन पीली होती है, उन्हें सनबर्न अधिक होते हैं। एलोवेरा जैल का यूज करने से सनबर्न दूर हो जाती है और स्किन को ठंडक मिलती है।
-अगर आपके चेहरे पर बढती उम्र की वजह से झुर्रियां हो गई है। तो आप एलोवेरा जैल यूज कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी स्किन बढ़ती उम्र में नमी को खो देती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में चेहरे पर एलोवेरा लगाना चाहिए।
-मुंहासों की परेशानी ज्यादातर लोगों को होती है। एलोवेरा जैल को लगाने से मुंहासे तथा स्किन पर पड़े दाग आसानी से साफ हो जाते है। इसके अलावा इससे सूजन भी ठीक हो जाती है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Lib35e
No comments:
Post a Comment