
आज हर कोई अपना मुँह साफ़ – सुथरा और अच्छा चाहता है इसके लिए लोग कई प्रकार के घरेलू नुस्खे अपनाते है जिससे मुँह साफ़ तथा बदबूदार भी न रहे।
अक्सर देखा जाता है कि हमें कई लोग ऐसे मिलते है जिनका मुँह बहुत बदबू मारता है वे लोग इनसे छुटकारा तो पाना चाहते है किन्तु यह बदबू जाती ही नहीं है। इनके अलावा लोग कई प्रकार के टूथपेस्ट भी इस्तेमाल करते है परन्तु यह बदबू पीछा छोड़ती ही नहीं है।
इसके लिए एक साधारण घरेलू नुस्खा है जिससे ज्यादातर लोगों की बदबू चली जाती है। इसके लिए आपको सिर्फ पीसी हुई हल्दी और नमक की जरूरत है और कुछ नहीं फिर इनका पेस्ट बनाकर एक सप्ताह तक लगातार दंतमंजन करना है फिर एक महीने तक मुँह से बदबू नजदीक भी नहीं आएगी । ऐसे ही सप्ताह भर यह क्रिया करनी फिर एक महीने नहीं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2mWhEtV
No comments:
Post a Comment