Friday, October 11, 2019

दाग धब्बों से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे, जो हैं बहुत ही असरदार

आज के इस युग में आपका चेहरा सबसे ज्यादा  महत्वपूर्ण अंग है। लोग आज कल किसी को भी उसके चेहरे को आधार बना कर देखते है। और फिर यह तो हर कोई चाहता है कि काश वो भी गोरा होता या जिसके चेहरे पर दाग धब्बे है वो भी चाहता ही होगा कि काश इन धब्बों से छुचकारा मिल जाता। ज्यादातर लोग अपने किशोरावस्था में ही मुंहासों को हाथों से फोड़ कर अपने फेस पर दाग धब्बे कर देते है।

अपने चेहरे पर से दाग धब्बे को आसानी से हटाए

ऐसा करने के लिए आपको एक नींबू के रस की आवश्यकता होगी। इससे चेहरे पर से दाग को मिटाने में बहुत लाभ मिलता है। अब आप नींबू के रस में एक चम्मच एलोवेरा को डाल लें। आपको बता दें कि एलोवेरा ठंडा पदार्थ होता है एवं यह एंटी एलर्जिक होता है। फिर आप इसमें एक चौथाई चम्मच जितनी हल्दी पाउडर को डाल लें और इन सबको अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना दें।

अब आप इस बनाए हुए पेस्ट को अपने चेहरे पे लगा दें व जब तक सूखे टैब तक छोड़ दें। जब यह सूख जाए तब आप अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ऐसा आपको लगभग सप्ताह में तीन बार करना होगा जिससे कुछ ही महीनों में आपका चेहरा दाग धब्बों रहित हो जाएगा और चेहरा ग्लो करेगा।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ow7WPT

No comments:

Post a Comment