कान में संक्रमण होने से बहुत ज्यादा पीड़ा सहन करनी होती है। इस दर्द से राहत पाने के लिये वैसे तो कई दवाइयां उपलब्ध होती है। लेकिन हम प्राकृतिक तरीके से भी इस समस्या से अवश्य निजात पा सकते है। लहसून के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टिरियल गुण होते है जो कान के इंफेक्शऩ के लिये बहुत फायदेमंद है। कान में संक्रमण होने से होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये लहसून के रस को ऑलिव ओइल में मिलाकर कान में डाल सकते हैा। ऐसा करने से आपको इस दर्द से तुरंत राहत मिलेगी।
इस तरह आप लहसुन के रस को तैयार कर सकते है। सबसे पहले दो बूंद लहसुन के रस में एक बूंद जैतून का तेल मिक्स करे इस मिश्रण में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिस वजह से इसे बैक्टीरिया को मारने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली माना जाता है। इसके बाद एक कपास की गेंद ले और इस मिश्रण में भिगोएँ। कपास की गेंद को कुछ देर तक अपने कानों में रखें।
कान के संक्रमण के उपचार के अलावा, कच्चे लहसुन का रस चक्कर, पेट में दर्द, असामान्य रक्तस्राव या चोट, मितली या उल्टी, योनि स्राव और खुजली के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q4t28d
No comments:
Post a Comment